टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना 27 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना के साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने रैना को सबसे अनोखे तरीके से बर्थडे की शुभकामनाएं दी।
इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने रैना और उनके परिवार को अपने घर पर लंच के लिए आमंत्रित किया। सचिन के घर पर ही रैना ने केक काटा। तेंदुलकर ने सोमवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो रैना को केक खिला रहे हैं और साथ ही लिखा, आज रैना, प्रियंका और ग्रेशिया के साथ लंच करके काफी खुशी मिली। जन्मदिन मुबारक रैना।
It was a pleasure having @ImRaina, Priyanka and the adorable Gracia over for lunch today. #HappyBirthdayRaina Have a good one! pic.twitter.com/vlFP1KkfUH
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2017
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी रैना को ट्विटर पर बर्थडे विश किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “जन्मदिन मुबारक सुरेश। आप कड़ी मेहनत करते रहें।”
Happy Birthday Suresh. May you keep working hard and always remain in the race @ImRaina
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 27, 2017
आपको बता दें कि रैना 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रैना ने आखिरी वनडे 25 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 223 मैचों में 35.46 के औसत से 5,568 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक, 36 अर्धशतक निकले हैं। वहीं उन्होंने आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी, 2017 को खेला था। इसके बाद से वो टी-20 टीम से भी बाहर हैं। रैना ने टी-20 में भारत के लिए अब तक 65 मैच खेले हैं। इस दौरान रैना ने 29.70 के औसत और 132.96 के स्ट्राइक रेट से 1,307 रन बनाए हैं। टी-20 में रैना के नाम 1 शतक, 4 अर्धशतक दर्ज हैं।
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी-20) में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इस स्टार बल्लेबाज़ ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। वह ऐसा करने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बने। सुरेश रैना को आईपीएल में सर्वाधिक 4540 रन बनाने का श्रेय हासिल है।
30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में वनडे डेब्यू करने वाले सुरेश रैना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वनडे के बाद रैना ने अगले साल यानी 2006 में टी-20 में डेब्यू किया था। रैना ने टी-20 डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के जॉहंसबर्ग में किया था। टेस्ट डेब्यू के लिए रैना को लंबा इंतजार करना पड़ा। 26 जुलाई 2010 को रैना ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टेस्ट डेब्यू किया था।