मोहाली में सोमवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से शिकस्त दी। पंजाब की जीत के नायक रहे उनके हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 2.2 ओवर में मात्र 11 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। ख़ास बात यह रही कि अपने इस स्पेल के दौरान उन्होंने हैट्रिक ली। आपको बता दें करन हैट्रिक लेने वाले पंजाब के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। इंग्लैंड के 20 वर्षीय ऑलराउंडर ने दिल्ली के हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इतना ही नहीं इससे पहले अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने 10 गेंदों पर 20 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली।
करन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया। मैच के बाद जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। जीत को लेकर जितनी खुशी करन को थी, उतनी ही खुश पंजाब टीम की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी थीं। इस प्रसन्नता में मैच के बाद प्रीति और करन मैदान पर साथ में भांगड़ा करते हुए हुए दिखाई दिए। कुछ सेकेंड्स भांगड़ा करने के बाद दोनों आपस में गले भी मिले। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह दोनों भांगड़ा करते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं।
🕺🕺🕺
Some bhangra moves there, courtesy @realpreityzinta & @CurranSM 😎😎 pic.twitter.com/VAeXq3I07o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
गौरतलब है कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 19.2 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई। आपको बता दें इस आईपीएल में पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। इसके साथ ही पंजाब की टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है।