राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट के खिलाफ आईपीएल 2017 के नौंवे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। दिल्ली की पारी के हीरो रहे युवा बल्लेबाज संजू सैमसन, जिन्होंने धमाकेदार शतक ठोका। संजू ने नंबर तीन पर उतरते हुए 63 गेंद पर 102 रन की आतिशी पारी खेली। संजू ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक छक्के के साथ पूरा किया और पूरी पारी के दौरान पुणे के गेंदबाजों पर हावी रहे। संजू के अलावा सैम बिलिंग और ऋषभ पंत ने भी अहम योगदान दिया। क्रिस मॉरिस ने अंतिम ओवरों में तेजी से नौ गेंद पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले पुणे ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पुणे के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ के अनफिट होने के कारण इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली। पुणे को पहले सफलता जल्दी मिल गई, जब आदित्य तारे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद संजू बैटिंग करने उतरे। संजू का साथ दिया सैम बिलिंग (24) और ऋषभ पंत (31) ने। दोनों ने संजू के साथ तेजी से रन बटोरे, जिन्होंने 41 गेंद पर पचास रन पूरे किए। संजू ने अगले 50 रन महज 21 गेंद पर ठोक दिए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर संजू ने शतक पूरा किया। हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। संजू ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। अंतिम ओवरों में मॉरिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और चार चौके-तीन छक्के उड़ाए।
पुणे के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर रहे। इमरान ताहिर और बेन स्टोक्स कुछ किफायती रहे, लेकिन अहम मौकों पर विकेट निकालने में नाकाम रहे। बहरहाल पुणे को जीत के लिए रन का लक्ष्य हासिल करना होगा। ये पुणे के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि स्टीव स्मिथ के अलावा मनोज तिवारी भी आज के मैच से बाहर हैं।