भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने इस साल आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। आईपीएल 2017 में खेलते हुए सैमसन ने 14 मैचों में 141.39 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 386 रन बनाए थे। इस दौरान सैमसन ने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन रहा था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। इस पर सैमसन का मानना है कि सिर्फ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह मिलने की कोई गारंटी नहीं होती। इस बाबत सैमसन ने कहा, ”मैंने ये महसूस किया है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन आपको भारतीय टीम में जगह नहीं दिला सकता। अगर आपको भारतीय टीम में जगह बनानी है तो आपको घरेलू मैचों में लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा।”
टीम इंडिया में लिए खेलने को लेकर सैमसन ने आगे कहा, ”भारत के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है और मेरा भी यही लक्ष्य है।” सैमसन ने कहा, ”मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में विकेटकीपिंग पर बहुत ध्यान दिया था लेकिन आजकल मैं अब फील्डिंग पर भी ध्यान दे रहा हूं। मुझे पता नहीं था कि इस आईपीएल में मुझे फील्डिंग करनी होगी और इसलिए अब मैं खुद को हर तरह से तैयार कर रहा हूं।”
ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, ”मुझे प्रतिसपर्धा में यकीन नहीं है। मुझे इसका बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता कि मुझसे पहले किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल जाता है। इसलिए अगर ऋषभ को खेलने का मौका मिला है तो मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगा। ऋषभ मेरे खासा अच्छे दोस्त हैं।”