‘गब्बर’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को अक्सर खेल के मैदान में गेंद को सीमा पार पहुंचाते सभी ने देखा है। अपनी दमदार बैटिंग से गेंदबाजों की जमकर धुलाई करने के लिए जाने जाने वाले धवन को क्रिकेट के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है। यह हम नहीं कह रहे हैं। इसका खुलासा खुद धवन ने ट्विटर पर घुड़सवारी सीखते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट करके किया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिखर कैसे शाही अंदाज़ में अपने फुर्सत के दिनों में घुड़सवारी सीख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो कोई पेशेवर घुड़सवार घुड़सवारी कर रहा है। गब्बर का यह अंदाज़ उनके प्रशंसकों को काफ़ी रास आएगा इसमें कोई दो राय नहीं है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम के क्रिकेटर इस समय अपने परिवार के साथ अपना कीमती समय बिता रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें , 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो टी20 और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
यही नहीं शिखर धवन, पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जावनों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि “हमारे 40 जवान शहीद होने से देश को काफी दुख पहुंचा है। जवानों के परिवार को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती। लेकिन मैंने शहीद परिवारों की मदद करने का फैसला किया है। जितना भी मुझसे हो सकेगा मैं उतना करूंगा।“