दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में महज तीन दिन में ही पटखनी दे दी। इस जीत के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीका के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज। पहली पारी में दो विकेट लेने वाले महाराज ने दूसरी पारी में 40 रन देकर छह विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 171 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 91 रन की बढ़त ले चुकी अफ्रीका को मैच जीतने के लिए महज 81 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को अफ्रीका ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। हाशिम अमला 38 रन और जेपी डुमिनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के तीसरे दिन अफ्रीका की पहली पारी 359 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को महाराज ने उखाड़ दिया। उनका साथ दिया मॉर्ने मॉर्कल ने, जिन्होंने तीन विकेट लिए। किवी पारी 63.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। जिसके बाद उन्हें आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में कुल आठ विकेट चटकाने वाले महाराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 25 मार्च से हेमिल्टन में खेला जाएगा।