टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। दुनिया का हर बड़े गेंदबाज के सामने कोहली ने रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए स्पिनर मिशेल स्वेपसन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। स्वेपसन का मानना है कि वो कोहली के फॉर्म से प्रभावित होने वाले नहीं हैं और कोहली के सामने आक्रामक रवैया अपनायेंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 23 फरवरी से होगी। स्वेपसन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘बिना किसी दबाव में एक लेग स्पिनर के तौर पर आपको आक्रामक होना होगा फिर चाहे सामने कोई भी बल्लेबाज हो। ’’
स्वेपसन का मानना है कि एक बेहतरीन गेंद किसी भी बेहतरीन बल्लेबाज को आउट करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली यकीनन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उन्होंने जो भी हासिल किया है उसे हर कोई सम्मान करता है। लेकिन दूसरी तरफ वो एक खिलाड़ी है जिन्हें एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया जा सकता है।
स्वेपसन ने कहा, ‘‘उसने जो किया है, उसका सम्मान नहीं करना बहुत मुश्किल है, विशेषकर घरेलू सरजमीं पर। यह नहीं सोचना कि ‘यह विराट कोहली’ है, बहुत मुश्किल है। वह इस समय दुनिया का शायद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दूसरी ओर, आप ऐसा सोच सकते हो कि अरे यह तो ‘एक खिलाड़ी ही है’ और मैं एक खिलाड़ी को गेंदबाजी कर रहा हूं और कोई भी गेंद किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती है। ’’ स्वेपसन ने कहा, ‘‘यह सिर्फ नकारात्मक विचार दूर करने की बात है और आप अपनी टीम के लिये विकेट दिला सकते हो। यही मायने रखता है। ’’