इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ी बात कही है। स्टीव स्मिथ ने कहा है कि बेन स्टोक्स का इंग्लैंड टीम में शामिल होना या न होना, ये किसी के वश में नहीं है। दरअसल, इंग्लैंड के इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने कुछ दिन पहले ब्रिस्टल में अज्ञात लोगों से मारपीट की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके मारपीट के बाद पुलिस ने स्टोक्स के अलावा एलेक्स हेल्स को भी गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें, स्टोक्स के इस हरकत की वजह से न सिर्फ उन्हें एशेज सीरीज से निकाला गया है। बल्कि अमेरिकी कंपनी न्यू बैलेंस ने उनके साथ तकरीबन दो लाख डॉलर का करार भी तोड़ने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स के इस विवाद से विश्व क्रिकेट में उनकी छवि धूमिल हुई है। हालांकि, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टोक्स की कमी इंग्लैंड टीम को जरूर खलेगी।
इस मामले पर स्टीव स्मिथ ने कहा, “उनका एशेज सीरीज में शामिल होना या न होना किसी के नियंत्रण में नहीं है। आप हमेशा अच्छी टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यही टेस्ट क्रिकेट है. इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में स्टोक्स विश्व के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं निश्चित तौर पर इस प्रकार के व्यवहार को माफ नहीं करता और सबसे अच्छी बात है कि ऐसा हमारी टीम के किसी भी खिलाड़ी के साथ नहीं हुआ।”
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने वाली है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्त्ताओं ने तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल किया है।