लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि भारतीय टीम के चयनकर्तओं पर उनपर मेहरबान हो सकते हैं। टीम इंडिया के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले इरफान को टीम से बाहर रखने की वजह उनकी कम गति के साथ स्विंग का बेअसर जादू कहा जाता है। लेकिन सीमित ओवर में 4 विकेट झटकने के साथ 7 गेंद पर तूफानी पारी खेलकर इरफान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका जलवा और टीम में वापसी की उम्मीदें बरकरार हैं।
इरफान ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन से सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यह साफ कर दिया है कि भले वो टीम से बाहर हैं लेकिन आज भी उनमें युवाओं जैसी फूर्ति और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कुव्वत है।
इरफान पठान ने बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इरफान ने बड़ौदा में खेले गए किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट के एक मैच में अपने चार ओवर में महज़ 21 रन देकर चार विकेट झटकने के साथ 7 गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारी खेली।
पठान को हाल ही में क्रिकइन्फो से बात करते हुए इरफान ने ये बताया कि लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से वो चोट की गिरफ्त में आ गए जिस कारण वो टीम में अपना स्थान खो बैठे।
बता दें कि पठान ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसी साल अक्टूबर में टी20 मैच खेलने के बाद से इरफान टीम से बाहर चल रहे हैं। इरफान को हाल ही बड़ौदा की कप्तानी और टीम से भी बाहर कर दिया गया है, लेकिन पठान को यकीन है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी और जल्द ही वो टीम के लिए खेलते मैदान पर दिखेंगे।