न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। टीम में घरेलु क्रिकेट में अछ्छा प्रदर्शन कर रहे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। लेकिन सबसे ज़ेहन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन को टीम में शामिल नहीं करने की वजह क्या है ? इस सवाल से आखिकार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पर्दा उठा दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कप्तान कोहली ने इसका कारण बताया। विराट कोहली ने स्वीकार किया कि टीम में मौजूदा दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है कि वह इन दोनों को टीम के साथ बनाए रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वकप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन ढूंढना होगा. ईमानदारी से कहूं तो हम इन दोनों को साथ में खिलाने की नहीं सोच रहे थे, लेकिन वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हर मैच में खेल रहे हैं।’ कोहली ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पिछले छह सात साल से लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल रहे हैं। इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और इससे विश्वकप से पहले हमारे पास गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गयी है।’
बता दें कि टीम इंडिया को रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।