टीम इंडिया इनदिनों श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत की दहलीज के काफी करीब है। चौथे दिन सभी भारतीय क्रिकेटर्स जहां मैदान पर जोश में नज़र आए वहीं खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रुम में सबने जमकर मस्ती की। दरअसल मंगलवार को टीम इंडिया के ‘गब्बर’ यानि कि शिखर धवन का जन्मदिन था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ही सभी खिलाड़ियों ने धवन का बर्थडे बड़े ही धूम-धाम से मनाया। यह धवन का 32वां जन्मदिन है, इस मौके सभी खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह केक काटकर सेलिब्रेशन की शुरुआत की और फिर शिखर को केक से पोत दिया। शिखर के जनमदिन पर टीम इंडिया की मस्ती भरा यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर अपलोड किया है जो खूब वायरल हो रहा।
धवन के केक काटते ही सभी खिलाड़ियों ने धवन पर हमला बोल दिया और उनके चेहरे को केक से पोत दिया। वहीं हमेशा शांत रहने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इस मौक नहीं चूके और चुपके से उनके सिर में टैमैटो सॉस उड़ेल दी। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है ‘ हम बर्थडे बॉय को नहीं बख्शेंगे।’
We are not letting the birthday boy @SDhawan25 escape today. pic.twitter.com/OAtnIi203M
— BCCI (@BCCI) December 5, 2017
परिवार के साथ भी किया सेलिब्रेट
यही नहीं, धवन ने अपने परिवार के साथ भी बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वो अपनी बेटी और बेटे जोरावर के साथ जन्मदिन मना रहे। इस मौके उनकी पत्नी ने इस लम्हे को कैमरे में कैद किया। वीडियो में शिखर ने अपने फैंस को प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया कहा।
Thank you everyone for your warm wishes pic.twitter.com/aJYP3INg03
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 5, 2017
बता दें कि धवन तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 23 रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 67 रन की शानदार पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनको अपनी बहन की शादी एटेंड करनी थी।