ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलने के लिए भारतीय टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई। टीम इंडिया के फ्लाइट से उतरते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी काफी रिलैक्स और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि तीन मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। धर्मशाला में होने वाला टेस्ट ही सीरीज का नतीजा तय करेगा। इससे पहले कई वनडे और टी-20 मैचों की मेजबानी कर चुका धर्मशाला पहली बार किसी टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा है। इस कारण मैच को लेकर यहां खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
वीडियो में जिन खिलाड़ियों की झलक मिल रही है, उनमें रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, उनकी पत्नी पूजा और कोच अनिल कुंबले नजर आ रहे हैं। विराट कोहली, रहाणे और कोच कुंबले खासे स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। वहीं बाकी खिलाड़ी भी रांची में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तरोताजा दिख रहे हैं।
धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। इस मैदान पर आईपीएल मैच भी हो चुके हैं। अब टेस्ट मैच में यहां की पिच कैसा मिजाज दिखाती है, ये देखने वाली बात होगी।