भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने अब तक के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए एक पारी ओर 262 रनों से मेहमानों को उनके डेब्यू टेस्ट के दो दिनों में करारी शिकस्त दी।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 474 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई। इसके बाद कप्तान रहाणे ने फॉलो देते हुए मेहमान टीम को दोबारा बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया जहां भारतीय गेंदबाज़ों के सामने एक बार फिर पूरी टीम 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जीत के बाद भारतीय कप्तान रहाणे काफी खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि ‘अपने देश का नेतृत्व करना और जीतना हमेशा गर्व की बात होती है। रहाणे ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान टीम को हल्के में नहीं लेना चाहते थे। कप्तान ने कहा, ‘शिखर और विजय ने सेंचुरी लगाई, केएल राहुल ने भी अच्छा योगदान दिया और पंड्या ने भी पारी के अंत में शानदार खेल दिखाया।’ रहाणे ने कहा कि हमारे लिए बेसिक्स पर टिके रहना जरूरी था। हमें कुछ अच्छी बातों को लेकर आगे चलना है।
रहाणे ने पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली अफगानिस्तान टीम की भी तारीफ करते हुए कहा कि ‘अफगानिस्तान टीम शानदार थी। यहां से उन्हें बस ऊपर और आगे ही जाना है।’ उन्होंने कहा कि ‘अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया खास तौर पर पहले दिन के आखिरी सेशन में उनका खेल शानदार था। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है आने वाले मुकाबलों में वे विपक्षी टीम के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे।’
बता दें कि भारत की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (107 रन, 96 गेंद) को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाज़ा गया।