भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (2 मार्च) से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है। इस नई जर्सी में भारतीय टीम पूरी तरह से नए अवतार में दिखाई देगी। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उपस्थित थे। तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिक्स भी इस दौरान मौजूद रही।
बात करें भारतीय टीम की नई जर्सी की तो यह पहले से और ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस नई जर्सी में नाइकी का लोगो बना हुआ है। हालाँकि जर्सी का कलर लाइट ब्लू ही है। जर्सी के दोनों ओर नारंगी रंग की पट्टी बनी हुई है। इस दौरान नई जर्सी को लेकर उत्साहित धोनी ने कहा कि ‘‘उम्मीद है कि नई जर्सी कई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।”
वहीं कप्तान कोहली ने इस मौके पर कहा कि “इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।”
Presenting #TeamIndia's new jersey
The new kits have arrived! As the Men in Blue put on the revamped jerseys for the first time, we take you behind the scenes to know what’s changed – by 28anand
📹📹https://t.co/oRNl0FJdsK pic.twitter.com/7Nx32Gmdhn
— Bcci (@BcciOfficial) March 2, 2019
गौरतलब है कि साल 2019 का आईसीसी विश्व कप का मुकाबला 30 मई को शुरू होने जा रहा है। 10 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा और विश्वकप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप शुरू होने में कुछ समय ही शेष रह गया है। वैसे तो भारतीय टीम को साल 2019 विश्व कप विजेता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया इस नई जर्सी में साल 2011 के इतिहास को दोहरा पाएगी।