साल 2017 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को क्रिकइंफो अवार्ड के 11वें संस्करण में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान को पछाड़कर ये अवार्ड अपने नाम किया।
लेग स्पिनर चहल को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में तीसरे टी-20 में 25 रन देकर छह विकेट लेने के कारनामे के लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजी अवार्ड मिला। कुल 12 पुरस्कारों में से तीन पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों को मिले जो किसी एक देश के खिलाड़ियों को मिले सर्वाधिक पुरस्कार हैं।
दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ पुणे में ऑस्ट्रेलिया की अप्रत्याशित जीत में शानदार 109 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी पुरस्कार के लिए चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के 50 रन देकर आठ विकेट सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
क्रिकइंफो अवार्ड के 11वें संस्करण की जूरी में इयान चैपल, कॉर्टनी वाल्श, रमीका राजा, डेरिल कुलिनन, अजित आगरकर और मार्क निकोलस जैसे दिग्गज शामिल थे। स्टीवन स्मिथ, नाथन लियोन, हीथर नाइट, फखर कामान और मोहम्मद आमिर 2017 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड के विजेताओं में शामिल रहे।
इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप विजेता बनाने वाली नाइट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कप्तान का अवार्ड मिला। नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनाने वाले सरफराज अहमद को पछाड़ा। यह पहली बार था जब किसी महिला को इस वर्ग में नामित किया गया।
इविन लुईस को किंग्सटन में भारत के खिलाफ 125 रन की पारी के लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजी प्रदर्शन पुरस्कार मिला। दोनों एकदिवसीय अवार्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान के हिस्से में गए। फखर जमां और मोहम्मद आमिर सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। आपको बता दें कि फखर जमां और मोहम्मद आमिर ने आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।