जब अगले कुछ दिनों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की आठ प्रमुख टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का जमकर इंटरटेनमेंट होना तय है। यह टूर्नामेंट 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। पहले मैच में इंग्लैंड बांग्लादेश का सामना करेगी। यह मैच ओवल, लंदन में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट साल 1998 से खेला जा रहा है। पहले इसका नाम आईसीसी नॉकआउट था। साल 2002 में इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रख दिया गया। तब से अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 8 संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया और भारत ने दो-दो बार जीता है। भारत गत विजेता है। वहीं साल 2002 में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ उप-विजेता रही थी। लेकिन इस बीच सवाल खड़ा होता है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? आइए नज़र डालते हैं।
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के तेज़-तर्रार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने साल 2002 से 2013 के बीच कुल 17 मैचों की 17 पारियों में 52.73 के शानदार औसत से 791 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया। इसके अलावा वह 101 चौके लगाने में भी कामयाब रहे। गेल का सर्वोच्च स्कोर 133* है। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इस तरह हम गेल को इस संस्करण में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। गेल के नाम 15 छक्के हैं और वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

महेला जयवर्धने : श्रीलंका के महेला जयवर्धने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जयवर्धने ने साल 2000 से 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों की 21 पारियों में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए। जयवर्धने की औसत अपने हमवतन संगकारा से बेहतर है। जयवर्धने ने इस दौरान पांच अर्धशतक लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 84* रहा। जयवर्धने का स्ट्राइक रेट 84.80 का रहा जो अच्छा नज़र आता है।

कुमार संगकारा : श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज कुमार संगकारा वैसे तो हर आईसीसी टूर्नामेंट में चमकते थे लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वह उतना कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन रन बनाने के मामले में वह जरूर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। अच्छी बात यह रही कि उन्होंने ज्यादा मैच खेले। संगकारा ने साल 2000 से 2013 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों की 21 पारियों में 37.94 की औसत से 683 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए। इसके अलावा दो बार शून्य पर आउट भी हुए। टॉप 5 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने में वाले बल्लेबाज हैं। संगकारा का सर्वोच्च स्को 134* रहा। लेकिन स्ट्राइक रेट 71.36 का रहा जो काफी कम है। लेकिन ये बताता भी है कि उन्हें यह टूर्नामेंट क्यों ज्यादा रास नहीं आया। संगकारा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी छक्का नहीं है।

सौरव गांगुली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ऑफ स्टंप का भगवान कहा जाता था। गेंदबाज ने उन्हें अगर ऑफ स्टंप के आसपास जगह बनाने का मौका दे दिया तो उसकी खैर नहीं। गांगुली साल 1998 से 2004 तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 के बेहतरीन औसत से 665 रन बनाए। टॉप पांच बल्लेबाजों में गांगुली का रन बनाने का औसत सबसे बढ़िया है। गांगुली ने इस दौरान तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर 117* रहा। गांगुली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। वह 17 छक्के लगा चुके हैं। वहीं जहां गांगुली का करियर स्ट्राइक रेट 80 के नीचे है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में यह बढ़कर 83.12 का हो जाता है। जो बताता है कि गांगुली और चैंपियंस ट्रॉफी का कितना गहरा नाता रहा।

जैक्स कैलिस : दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जैक्स कैलिस को दक्षिण अफ्रीका की रन मशीन माना जाता है। वह क्रीज़ पर जब जम जाते थे तो उन्हें आउट करना मुश्किल होता था। कैलिस चैंपियंस ट्रॉफी साल 1998 से 2009 तक खेले और इस दौरान उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 46.64 की औसत से 653 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए। वहीं 113* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान कैलिस के टीम में रहते हुए ही दक्षिण अफ्रीका ने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण जीता था। कैलिस इस टूर्नामेंट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।
