एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस तरह से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 291 रन पर ढेर हो गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने ज़बरदस्त लड़ाई करते हुए अपनी टीम के स्कोर को लक्ष्य के काफी नज़दीक तक ले गए। लेकिन अंत में उन्हें 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद पूरी टीम इंडिया काफी जोश में दिखी और जीत की खुशी सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के चहेरों पर देखी जा सकती थी। लेकिन मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीवी पर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, मैच के बाद सोनी टीवी पर कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने जब रवि शास्त्री से सीरीज की टैग लाइन “छोड़ना मत” पर बात करते हुए कहा “रवि, पहले तो इस जीत के लिए बधाई। मैं आपसे कोई सवाल नहीं करना चाहता। मैं तो आपको सिर्फ एक बात बताना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि आपको पता है कि नहीं, लेकिन यहां एक टैगलाइन चल रही है। तो मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि छोड़ना मत।’ इस पर रवि शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘सनी भाई, मैंने अभी कुछ देर पहले ही हिंदी में एक बात कही थी। बिलकुल छोड़ेंगे नहीं, लेकिन आखिरी समय में थोड़ी देर के लिए हालत खराब होने लगी थी।”
यहां पर शास्त्री ने हालात ख़राब वाली बात कुछ अलग ही (अभद्र) अंदाज़ में कही थी जिसे लिखा नहीं जा सकता। नीचे दिए वीडियो में आप शास्त्री के उस अभद्र कमेंट को आप सुन सकते हैं।
https://twitter.com/_thatUtsavOjha/status/1072005119829401601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1072005119829401601&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sportswallah.com%2Fcricket%2Fnews%2Ftwitter-erupts-in-shock-after-ravi-shastris-comments-in-the-post-match-interview%2F
शास्त्री के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे।
I am reliably informed that Shastri has described (on Sony's broadcast) the nervous feeling of watching the end of this Test as like having his "balls in his mouth". I believe it's a saying. #AUSvIND
— Melinda Farrell (@melindafarrell) December 10, 2018
Ravi Shastri – “Gote moon me they” ….. ????????? ha ha ha. … you star you ….
— INJESTERS (@rockyandmayur) December 10, 2018
You know Ravi Shastri is walking on clouds when he can brazenly say the words "thodi der ke liye goti mooh mein tha" on live television! #AUSvIND
— Shayne Dias (@ShayneDias_) December 10, 2018
Ravi Shastri in his post match interview
"To hell with nets"
"Goti muh mein tha" ??? #AUSvIND pic.twitter.com/vIk2uTqmbe— Deepak Raj Verma (@drv05dt18) December 10, 2018
Ravi Shastri (LIVE on TV) : Thodi der ke liye goti mooh main thaa!
Is this Roadies audition or cricket?#AUSvIND #INDvAUS #TeamIndia #INDvsAUS #AUSvsIND #AdelaideTest #RaviShastri pic.twitter.com/ZHu0fJ7TQF
— Ameya Tilak (@ameyatilak) December 10, 2018