भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाबाद शतक और हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ भारत को शानदार जीत दिलाई। विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उसी के घर में रौंदते हुए टी20 सीरीज़ अपने नाम की है।
इस मैच में रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाज़ी में अपना जौहर दिखाते हुए पांड्या ने 4 ओवर में 38 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किये। इसके बाद उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली। पांड्या ने पहले ओवर में 22 रन खर्च किये थे। बावजूद इसके उन्होंने मैच में शानदार वापसी की। यही वजह रही कि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफों के कसीदे पढ़े।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा “पांड्या ने वास्तव में अच्छा ऑलराउंड क्रिकेटर है। वह आत्मविश्वास से भरा है और जिस तरह से उसने विकेट लिये आप युवा खिलाड़ी से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हो। इसके बाद उसने बल्ले से भी कमाल दिखाया। रोहित की पारी निसंदेह विशेष थी लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन लाजवाब था।”
अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन को सराहते हुए कोहली ने कहा “मेरा मानना है कि गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह बेजोड़ थी। हमें लग रहा था कि वो 225 से 230 रन बनाएंगे। गेंदबाजों ने जो जज्बा दिखाया उस पर वास्तव में हमें गर्व है। एक कप्तान के रूप में इसे देखकर बहुत खुशी होती है। हमारे पास विकेट लेने वाली गेंदें करने की क्षमता है। इस फॉर्मेट में 25 से 30 रन बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं। हमने दबाव बनाया और मैच में वापसी की।”
कप्तान ने आगे कहा, “पिच वास्तव में सपाट थी और बल्लेबाज के रूप में हमने इसका लुत्फ उठाया। हम बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों में अलग अलग चीजें आजमाते रहेंगे. सीरीज में जीत से दौरे की शुरुआत करना अच्छा है।
वहीं टी-20 में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने कहा “राय और बटलर ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलायी लेकिन उन्होंने जो मंच तैयार किया था हम उसके साथ न्याय नहीं कर पाये। हमने 20 से 30 रन कम बनाये। हम बाद में अच्छी तरह से शॉट नहीं लगा पाये। हम छोटे मैदान पर इससे अधिक स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। उम्मीद है इससे हम सबक लेंगे और सुधार करेंगे।”