गुरुवार से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात पर एक बार फिर से तवज्जों दी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम मिलने पर कोहली ने कहा “उन्हें ही नहीं, सभी प्लेयर्स को आराम की जरूरत होती है। हर क्रिकेटर सालभर में 40 मैच खेलता है। जिनके पास काम का ज्यादा बोझ है, उन्हें आराम जरूर मिलना चाहिए।”
विराट ने कहा, “क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है। मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है। क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को आराम चाहिए मैं इसके लिए कहता हूं। मैं रोबॉट नहीं हूं। आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा।”हार्दिक पांड्या को टेस्ट सीरीज में आराम दिए जाने के सवाल पर कोहली ने कहा “अब मुझे भी आराम की जरूरत है।”
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा थे। लेकिन लगातार हो रही क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए बीसीसीई ने हार्दिक को आराम करने का निर्णय लिया। इसके बाद खुद हार्दिक ने कहा था कि उन्होंने खुद बीसीसीआई आराम दिए जाने की गुज़ारिश की थी।