भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का सिक्का भले ही आईपीएल टूर्नामेंट में ना चल रहा हो लेकिन उनकी किस्मत उनका बखूबी साथ निभा रही है। वो अपनी बल्लेबाजी के दम पर दुनिया भर में अपना परचम लहरा रहे हैं। उनकी इस काबिलियत के मद्देनज़र विजडन मैग्जीन ने उन्हें एक बार फिर से लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। गौरतलब है कि विराट कोहली साल 2016 और साल 2017 में भी इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। इसके साथ ही वो लगातार तीन बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। आईसीसी ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया।
Congratulations @Tammy_Beaumont, @roryburns17, @imVkohli, @josbuttler and @CurranSM – the @WisdenAlmanack Cricketers of the Year! 🙌https://t.co/XgOgMYSo9H
— ICC (@ICC) April 10, 2019
जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल 2019 को प्रकाशित हुए विजडन अलमानेक के ताज़ा अंक में कप्तान कोहली के अलावा टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम करन, राशिद खान और रोरी बर्न्स को विभिन्न वर्गों में विजडन फाइव क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के खिताब से नवाज़ा गया है। अफगानिस्तान के स्टार प्लयेर राशिद खान को टी20 क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर चुना गया है।
Congratulations to India's @imVkohli and @mandhana_smriti, who have been named as @WisdenAlmanack's Leading Cricketers in the World! 👏https://t.co/OdZFI8ax1N
— ICC (@ICC) April 10, 2019
विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को 10 बार तो जैक होब्स को 8 बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा जा चुका है। बता दें कि विजडन ने साल 2003 में लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड शुरू किया था। इससे पहले मैग्जीन विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनती थी।
इसे भी पढ़े :- केकेआर की हार के बाद मैदान पर शाहरुख और धोनी की आंखें हुई दो-चार, देखें तस्वीरें