दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल हुई। इस तरह से 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की इस जीत के नायक रहे युजवेंद्र चहल जिन्होंने 8.2 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए। चहल के अलावा कुलदीप ने भी शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 3 विकेट हासिल किये। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी चहल और कुलदीप की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए इस बात को माना कि ये दो गेंदबाज़ किसी भी पिच पर गेंद को टर्न कराने का माद्दा रखते हैं।
कोहली ने आगे कहा “हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पता होता है कि क्या करना है। रोहित और शिखर का प्रदर्शन काफी अहम है। दोनों ने पिछले मैच में भी अच्छी शुरूआत दी।”
जीत के बाद कप्तान कोहली
वहीं भारत के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा, “ये हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, आज हमें अपने साथ ईमानदारी दिखानी होगी। केपटाउन के बाद वापसी करने के लिए हमें कुछ दिन का समय मिला है। ये आदर्श स्थिति नहीं है। हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाए, जिनमें मैं भी शामिल हूं। मुझे आगे बढ़कर टीम की अगुवाई करनी चाहिए थी। अब हमे सकारात्मक रहना होगा। केपटाउन में हम जबरदस्त वापसी करेंगे। अब हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, “सेंचुरियन की पिच डरबन से कठोर थी और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया। हमें पता था कि इस पिच पर घास नहीं होगी और सीम लेने पर मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है। कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका नहीं दिया।”
चहल और कुलदीप