विराट कोहली इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में बड़ी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के भी कप्तान हैं। इन जिम्मेदारियों के बीच भी विराट ने अपने स्वाभाविक खेल में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही उनका भविष्य में भी ऐसा कोई ख्याल है। कई खिलाड़ियों को चोट लगने से या किसी नई चोट के डर से भी अपना खेलने का तरीका बदलना पड़ता है, लेकिन विराट ने साफ कर दिया है कि चोट भी उनका खेलने का तरीका नहीं बदल सकती। मंगलवार को राजकोट में आईपीएल 2017 के मुकाबले में गुजरात लॉयन्स को विराट की टीम आरसीबी ने मात दी। इससे उत्साहित विराट ने मैच के बाद साफ कहा कि उनके कंधे में हाल ही में लगी चोट के कारण उनके खेलने का तरीका नहीं बदलेगा और उनकी बल्लेबाजी में पुरानी रेंज दिखती रहेगी।
गौरतलब है कि विराट कोहली की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है। फिटनेस फ्रीक विराट को उस वक्त झटका लग गया था जब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच में फील्डिंग करते वक्त उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण विराट को काफी वक्त मैदान से दूर रहना पड़ा। बहरहाल अब कोहली मैदान पर वापसी कर चुके हैं और अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में पचासे ठोके।
गुजरात लॉयन्स पर जीत से भी विराट को बतौर आरसीबी कप्तान काफी राहत मिली होगी। उन्होंने मैच के बाद क्रिस गेल, पवन नेगी और यजुवेंद्र चहल की खास तौर पर तारीफ की। विराट ने कहा कि पवन नेगी ने जिस तरह नई गेंद से गेंदबाजी की, वो काफी साहसिक था। साथ ही चहल भी लगातार टीम के लिए उपयोगी साबित होते रहे हैं।