आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार हार पर आखिरकार टीम के कप्तान विराट कोहली की खीझ सामने आ ही गई। विराट ने रविवार को साफ कहा कि अगर टीम इसी तरह खेलती रही, तो वह आईपीएल 2017 में जीत के काबिल ही नहीं हैं। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान कोहली साफ तौर पर नाराज दिखे।
आरपीएस के खिलाफ मैच में आरसीबी 162 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। आरसीबी की दमदार बैटिंग लाइनअप, उनके घरेलू मैदान और पुणे की कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन टीम 27 रन से मैच हार गई। इससे नाखुश विराट ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “सच कहूं तो हम जिस तरह से खेल रहे हैं, अगर वैसे ही खेलते रहे, तो जीत के काबिल ही नहीं हैं। पिछले मैच में हमने कम से कम जूझने का जज्बा दिखाया था, लेकिन इस बार मैच के हाथ से फिसल जाने दिया।”
विराट ने आईपीएल 2016 का भी जिक्र करते हुए कहा, “पिछली बार हमने लगातार चार मैच जीतकर क्वालिफायर राउंड में जगह बनाई थी। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार ये संभव हो। प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर आप हर बार ऐसी स्थिति में नहीं आना चाहते।”