ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेलने को लेकर लगातार संशय बना है। इस बीच मैच के एक दिन पहले खुद विराट ने साफ कर दिया है कि वो सौ फीसदी फिट होने की स्थिति में ही मैदान में उतरेंगे। विराट ने कहा कि ये नियम टीम के हर खिलाड़ी पर लागू होता है और वो खुद भी इसमें शामिल हैं। ऐसे में फीजियो उन्हें सौ फीसदी फिट घोषित करेंगे, उसके बाद ही वो मैदान में उतरेंगे।
धर्मशाला टेस्ट के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा, “मेरे लिए बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान हर मैच अहम होता है। मैं बेशक इस मैच में खेलना चाहूंगा, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि आप फिट होने पर ही मैदान में उतरें।”
विराट ने रांची टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 450 रन बनाए। उसके बाद भी हम उन्हें इस स्थिति में लेकर आए, जहां उन्हें आखिरी दिन टेस्ट मैच बचाने के लिए बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके लिए टीम की तारीफ करनी होगी।” सीरीज में लगातार उठ रहे विवादों और बयानबाजी पर कोई टिप्पणी न करते हुए कोहली ने साफ कहा कि उनका ध्यान क्रिकेट पर है, मैदान से बाहर की बातों पर नहीं।