14 फरवरी को कश्मीर स्थित पुलवामा में हुए कायराना आत्मघाती हमलें में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। खबर के मुताबिक बीती रात साढ़े तीन बजे पाकिस्तान को सबक सिखाने के इरादे से भारतीय एयर फोर्स ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर वहां बने आतंकी कैंप्स पर तकरीबन 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। जानकारी के मुताबिक इस बमबारी में तकरीबन 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
एक तरफ जहाँ भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हडकंप मच हुआ है तो वहीं भारत में इसकी जोरदार तारीफ की जा रही है। भारतीय सेना के इस शौर्यपूर्ण कदम से खेल जगत में जोश देखा जा रहा है। खेल जगत के दिग्गज सितारों ने इस पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सेना के शौर्य को अपने अंदाज में सलाम करते हुए ट्वीट कर बधाई दी है। आइए देखते हैं आखिर क्या बोले हमारे खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी।
JAI HIND, IAF 🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि “जय हिंद, इंडियन एयरफोर्स।”
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में एयर फोर्स की तारीफ करते हुए कहा, “लड़कों ने बहुत खूब खेला।”
Our niceness should never be comprehended as our weakness.
I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “हमारी कमजोरी को कभी हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। मैं भारतीय वायुसेना को सलाम करता हूं, जय हिंद।”
Bravo to the #IndianAirForce! They have sent a much needed message against terror. We are proud of you. Jai Hind! 🇮🇳
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) February 26, 2019
क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा, “भारतीय वायु सेना को शाबाशी, उन्होंने आतंक के खिलाफ बेहद जरूरी संदेश भेजा है। हमें आप पर गर्व है। जय हिंद। ”
Salute to the Indian Air Force. Shaandaar #IndiaStrikesBack
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 26, 2019
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, “शानदार.. भारतीय एयर फोर्स को सलाम।”
Jai Hind 🇮🇳
But next time, let’s not wait for Pulwama or Uri to do what’s needed to be done. Strike Out Terrorism.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 26, 2019
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, “जय हिंद। लेकिन अगली बार किसी पुलवामा और उरी का इंतजार नहीं। जो करना है, कर दो। आतंक को खत्म करो।”
INDIA 🇮🇳 💪 👊👊👊 @IAF_MCC PROUD OF YOU AS ALWAYS pic.twitter.com/1eARl98egz
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 26, 2019
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “हमे भारतीय वायु सेना पर गर्व है।”
Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारतीय वायु सेना की तारीफ़ करते हुए लिखा, “भारतीय वायु सेना बहुत हार्ड बहुत हार्ड।”
The message is clear we won't take terrorism at any cost, my salute to the IAF🇮🇳#JaiHind @IAF_MCC
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) February 26, 2019
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा, “संदेश बहुत साफ है कि हम आतंकवाद को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। भारतीय वायु सेना को मेरा सल्यूट।”
A Truly beautiful good morning . THANKS @narendramodi Sir🙏🏻 And brave hearts of our Indian Army. JAI HIND. 🇮🇳
Proud Indian💪🏻— Sakshi Malik (@SakshiMalik) February 26, 2019
रेसलर साक्षी मलिक ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, “एक सच्ची और खूबसूरत सुबह। नरेंद्र मोदी सर धन्यवाद और मजबूत दिलों वाली हमारी आर्मी। जय हिंद…।”
Big salute to our #IndianAirForce 🙏🇮🇳…. #IndiaStrikesBack .. Jai Hind
— Saina Nehwal (@NSaina) February 26, 2019
बैडमिंटन खिलाड़ी साइन नेहवाल ने लिखा, “भारतीय वायु सेना को सलाम।”
हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिन्द, जय भारत #SurgicalStrike2 #AirStrike #IndianAirForce@PMOIndia @narendramodi @DefenceMinIndia @IAF_MCC
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019
भारत के दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा, “हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिन्द, जय भारत।”
Hats off to the #IndianAirForce for their strike against terror. Every Indian is proud of you! Jai Hind! 🇮🇳#IndiaStrikesBack
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) February 26, 2019
बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत ने लिखा, “आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना को सलाम। हर भारतीय को आप पर गर्व है। जय हिन्द।”