फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत का कठिन दौरा करना है जिसमें उन्हें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्म को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कंगारू टीम के लिए ये दौरा काफी मुश्किल रहने वाला है। यदि उन्हें विराट सेना को उनकी सरजमी पर हराना है तो बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी इस बात से बखूबी वाकिफ हैं। यही वजह है कि भारत दौरे से पहले उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया के पास कोई बहाना नहीं है और अगर उनकी टीम को आगामी टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत को उसकी सरजमीं पर हराना है तो उसे अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, 20 विकेट हासिल करने होंगे और हालात से सामंजस्य बिठाना होगा.
वार्नर ने कहा,‘‘हमें कुछ सकारात्मक पक्षों के साथ जाना होगा. चुनौती है कि हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें. मैच जीतने के लिए हमें 20 विकेट चटकाने होंगे, यह सामान्य सी बात है और हमें जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना होगा. कोई बहाना नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या मैदान पर कैच लपकना, हमें पहली गेंद से ही लय में आना होगा और प्लान ए के काम नहीं करने की स्थिति में प्लान बी तैयार रखना होगा.’’
आपको बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी धरती पर पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है जिसके बाद से यकीनन इस टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा.