भारतीय दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दुबई में आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। यहां उनकी प्राथमिक्ता स्पिन गेंदबाजी को खेलना है ताकि भारत के दौरे पर आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा को बेहतर तरीके से खेल पाए। मैट रैनशॉ जहां स्वीप को प्राथमिक्ता देने की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ बल्लेबाज पीटर हैंड्सकाम्ब डिफेंस के सहारे अपनी रणनीति बनाई है।।
हैंड्सकाम्ब ने कहा, ‘‘भारत में अप्रत्याशित टर्न मिलता है। वहां गेंद वास्तव में बहुत ज्यादा स्पिन ले सकती है। इसलिए अपने डिफेंस पर भरोसा रखना जरूरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं जानते कि इससे कैसे निबटना है। मैंने कुछ रणनीतियां बनायी हैं और उम्मीद है कि वे कारगर साबित होंगी।’’ हैंड्सकाम्ब ने कहा कि 13 फरवरी को मुंबई पहुंचने वाली उनकी टीम को भारतीय परिस्थितियों से जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इससे पहले भारत में टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। मैं केवल आईपीएल में खेला हूं। विकेट अलग तरह के होंगे इसलिए हमें वहां की परिस्थितियों का जल्द से जल्द आकलन करना होगा।’’