ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के तीन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद उन्होंने मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा, पुजारा के साथ 199 रनों की साझेदारी करने वाले शतकवीर ऋद्धिमान साहा और मैच में 9 विकेट लेने वाले रविन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की। जडेजा ने इस मैच में नौ विकेट लेने के अलावा नाबाद अर्द्धशतकी पारी खेली।
पुजारा को लेकर क्या कोहली ने –
पुजारा की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि पुजारा अपने खेल को जानते हैं। वो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह इसमें श्रेष्ठ बने रहना चाहते हैं। भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी उनके आस-पास ही घूमती है और उन्होंने कई बार इसे साबित किया है।
साहा की बल्लेबाजी देखकर खुश होते हैं कोहली
साहा की बल्लेबाजी देखने को लेकर कोहली ने कहा कि साहा के बल्ले से रन निकलता देख मैं सबसे अधिक खुश होता हूं। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और अपने हर साथी की सफलता पर खुश होते हैं। मैं खुश हूं कि वह सफल हो रहे हैं।
जडेजा की फिटनेस पर कोहली फिदा
विश्व क्रिकेट में कोहली को सबसे अधिक फिट खिलाड़ी कहा जाता है लेकिन खुद कोहली रविन्द्र जडेजा की फिटनेस से खासे प्रभावित हैं। कोहली ने कहा, “फिटनेस के लिहाज से जडेजा भारतीय टीम में सबसे आगे हैं। एक मैच में 90 से अधिक ओवर करना अपने आपमें बड़ी बात है। वह अपनी कमियों पर जीत हासिल करते हुए अपनी मजबूतियों के दम पर टीम तथा अपने लिए सफलता हासिल करते हैं।”
आपको बता दें कि चार मैचों की इस सीरीज में रांची टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अंतिम टेस्ट 25 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।