पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा ज़ोरो पर है कि महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होना चाहिए। ये मुद्दा तब गरमाया जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राजकोट टी-20 में धोनी ने शुरुआत में बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की। धोनी ने मैच में 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी तो खेली लेकिन शुरुआत की अपनी पारी के दौरान उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की जिसकी वजह से भारत की आवश्यक रन गति काफी बढ़ती चली गई। ज़ाहिर सी बात है मौके की नज़ाकत को देखते हुए धोनी ने शुरुआत में बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की जिसका खामिज़ाया टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। इस हार के बाद धोनी की धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई। इसके बात से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए चयनकर्ता धोनी को आराम देकर कोई युवा विकल्प पर अपना दांव खेल सकते हैं।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि वो कौन खिलाड़ी है जिसे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आज़माया जा सकता है। हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन एक ऐसा नाम है जो चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन सकते हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो दिवसीय मैच में संजू ने शतकीय पारी भी खेली थी जिसका तोहफा चयनकर्ता उन्हें भारतीय टीम में शामिल करके दे सकते हैं। इसके अलावा इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। केरल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में 68 और 175 रनों की आकर्षक पारी खेली थी। संजू की पारियों पर चयनकर्ताओं की नज़र ज़रूर गई होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए कहा “संजू को इस सीजन में रन बनाते देख अच्छा लग रहा है। वो लगातार फॉर्म में है। ये उसके लिए अच्छा है और ये हमारे लिए भी अच्छा है क्योंकि अब हमारे पास ज्यादा विकल्प होंगे।”
आपको बता दें साल 2015 के ज़िम्बाव्बे दौरे पर संजू भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। खेले गए अपने एकमात्र टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से सिर्फ 19 रन ही निकले थे।