अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को छकाने वाले युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपनी उंगलियों का जादू दिखाया। बीते बुधवार को कटक में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चहल ने 4 विकेट झटके। इस दौरान इस युवा लेग स्पिनर ने सिर्फ 23 रन खर्च किए। चहल ने एंजेलो मैथ्यूज, गुणारत्ने, उपुल थरंगा और तिसारा परेरा के विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को पस्त कर दिया। चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका पर 93 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
इस मैच के साल 2017 में युजवेंद्र चहल के 19 टी-20 विकेट हो गए हैं। लिहाजा, टी-20 क्रिकेट में इस वर्ष चहल सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय लेग स्पिनर से पीछे अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद खान के नाम इस साल टी-20 क्रिकेट में 17 विकेट है। वहीं, वेस्टइंडीज के केथरिक विलियम्स के नाम 17 भी विकेट दर्ज है।
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा, “जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो मैं थोड़ा भ्रम में था लेकिन कुछ गेंदें डालने के बाद मैंने फील्डिंग सेट की और थरंगा का विकेट लेने के बाद मैं अपनी लय में आ गया। मैं गुगली और लेग स्पिन का सही मिश्रण कर रहा था। पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन उसमें बाउंस था। जब पिच पर गेंद घूम रही होती है तो मैं अपनी लाइन बदलता हूं। मैं और कुलदीप साथ में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और हमें गीली गेंद से गेंदबाजी करने की आदत है। हमने स्कोर बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाया था। माही भाई और मनीष पांडे ने बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन किया।”