टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में अहम रोल निभाने के बाद अब, पूर्व गेंदबाज़ ज़हीर खान असल ज़िन्दगी में भी अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। ख़बर है कि ज़हीर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ मिलकर अपनी एक क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहे हैं। फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) नाम की इस लीग का मुख्य उद्देश्य, देश के सबसे प्रतिभाशाली और अपरिपक़्व क्रिकेटरों की खोज कर उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाना होगा। गौरतलब है कि देश भर के एमेच्योर क्रिकेटरों के लिये यह पहली राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट लीग होगी। इस लीग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और इसके लिए पंजीकरण शुल्क 499 रुपये रखा गया है।
If the score board attracts you more than the blackboard, register on https://t.co/R0iyYdeQ9s now people!
I am really looking forward to see you on the FCB trials! Who knows, you might just fly to Australia to play the club cricket tournament! @FeritCricBash pic.twitter.com/xUOTNImC2O
— zaheer khan (@ImZaheer) January 30, 2019
जानकारी के मुताबिक एफसीबी में 16 टीमें होंगी जो देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी। 15 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये पंजीकरण शुरू हो गया है तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का चयन किया जाएगा। टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी क्रिकेटर कोचिंग देंगे। ये टीमें 15 ओवर के क्रिकेट प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक चयनित खिलाड़ी को भागीदारी शुल्क के तौर पर एक लाख रूपये मिलेगा। इसके अलावा विजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। एफसीबी के शीर्ष के 14 खिलाड़ियों को एफसीबी ऑल स्टार्स टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और वो आस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
Thousands of people play cricket just for the sheer love of it. I'm happy that @FeritCricBash is giving all those amateur cricketers a chance to live the game on a larger than life scale. So guys,if you are passionate about cricket, do register on https://t.co/R0iyYcXeKS pic.twitter.com/ykLxHC4DOE
— zaheer khan (@ImZaheer) January 17, 2019
बात करें तेज गेंदबाज़ ज़हीर की, तो उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 165 पारियों में उन्होंने 311 विकेट लिए हैं तो वनडे मैचों में जहीर ने 200 मैचों में 282 विकेट लिए हैं। उन्हें टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में जाना जाता है। ज़हीर की यह क्रिकेट लीग आगामी भविष्य में क्या कमाल दिखाएगी इसका जवाब तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
इसे भी पढ़े :- आईसीसी ने साल 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का किया ऐलान