कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है। हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनकी औलाद अपने जीवन में सफल हो। जरुरी नहीं है कि पिता के परंपारिक काम को ही उसका बेटा करे। कई बार ऐसा होता है कि बेटे भी अपने पिता के नक्शेक़दम पर चलते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं। यह कह सकते है कि वह भी अपने पिता के जैसे बनना चाहते हैं। ऐसे में हम नज़र डालेंगे उन चुनिंदा स्टार किड्स पर जो हुबहु अपने पिता की कॉपी कर रहे हैं।
कोनोर मैकग्रेगर और जूनियर

Picture Source :- Instagram/thenotoriousmma
आयरिश के सबसे बड़े फाइटर कोनोर मैकग्रेगर की तरह उनका बेटा भी उनकी तरह बड़ा होकर फाइटर बनना चाहेगा। हुआ यूँ कि वह एक दिन अपने बेटे को जिम लेकर गए थे, वहाँ पंचिंग बैग देखते ही उनका बेटा उसपर टूट पड़ा। हाल के दिनों में उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनका बेटा पंचिंग बैग पर पंच मारते दिखाई दे रहा था। इससे यह बात तो साफ़ हो जाती है कि वह भी बड़ा होकर अपने पिता की तरह बॉक्सर बनना चाहेगा।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके बेटे

Picture Source :- YouTube
वर्तमान समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। अब उनके लिए अच्छी बात यह है कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह फुटबॉल में अपना हुनर दिखा रहा है। अपने बेटे की खेल प्रतिभा को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोनाल्डो ने जता दिया है कि निकट भविष्य में वह भी उनकी तरह महान फुटबॉलर बनेगा। ग़ौरतलब है कि हाल ही में हुए एक फुटबॉल मैच में पुर्तगाल ने लिस्बन में अल्जिरिया को से 3-0 से हराया। इस दौरान रोनाल्डो के 7 वर्षीय जूनियर ने अपने पिता के जैसे ही शानदार किक जमाते हुए गोल किए। रोनाल्डो जूनियर का एक गोल तो गोलकीपर के बाएं कॉर्नर के टॉप पर से गया। रोनाल्डो भी उस समय मैदान पर ही मौजूद थे और वह इस गोल को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके। शायद उन्हें इस बात का आभास हो गया कि उनका बेटा भी उनकी तरह खेलता है।
रोजर फेडरर और बेटे

picture Source :- Instagram/thenotoriousmma
बहुत कम लोग है जो शायद इस बात को जानते है कि रोजर फेडरर चार जुड़वां बच्चों के पिता हैं। उनकी पत्नी मिर्का वावर्नीक ने 23 जुलाई 2009 को जुड़वां बेटियों माला रोज और चार्लेन रिवा को जन्म दिया था। इसके बाद 6 मई 2014 फेडरर दो जुड़वां बेटों लियो और लैननर्ट के पिता बने। हाल ही में उन्होंने कहा कि “उनके दोनों बेटे उन्ही की तरह टेनिस खेलते हैं।” अभी वह महज 4 वर्ष के हैं, उनकी दोनों बेटियां, मायला रोज़ और चार्लिन रीवा नौ वर्ष की हैं। हो सकता है भविष्य में यह भी अपने पिता की तरह ही स्टार खिलाड़ी बने।
एबी डिविलियर्स और अब्राहम

Picture Source :- mensxp.com
एबी डिविलियर्स को क्रिकेट का ‘सुपरमैन’ कहा जाता है। अब ऐसा लग रहा है कि उनका बेटा अब्राहम भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेगा। डिविलियर्स भी पिता का फर्ज निभाते हुए अपने बेटे की प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनका बेटा अपने नन्हें हाथों से प्लास्टिक के बैट से शॉट मारता दिख रहा था। इसे देखकर तो यही लगता है कि आगे चलकर वह भी अपने पिता की तरह महान क्रिकेटर बनेगा।