भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने तीन बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ. टीम मात्र 216 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन बनाकर जीत में सबसे अहम रोल अदा की। इसके साथ ही भारत सबसे ज्यादा अंडर-19 का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई है। इस टूर्नामेंट ने शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, अनुकूल रॉय के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी दिएं हैं। जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की बागडोर संभालेंगे.. वहीं, कोच राहुल द्रविड़ की जितनी तारीफ़ की जाए..कम है. भले ही उन्होंने बतौर क्रिकेटर वर्ल्ड कप नहीं जीता..लेकिन आज जरुर उनके दिल को सुकून मिला होगा। सच में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य अच्छे हाथों में है। चौथी बार विश्व कप जीतने वाली युवा भारतीय टीम को स्पोर्ट्सवाला भी सलाम करता है।
ICC Under 19 World Cup 2018 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
