ब्राजील का कहर कई बार दिग्गज से दिग्गज टीमों पर टूट चुका है। फिर जब फीफा-2006 में इन दोनों टीम का सामना हुआ तो तय था कि घाना किसी पलटवार की स्थिति में ही ब्राजील से पार पा सकता है। राउंड ऑफ 16 के मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। ब्राजील ग्रुप राउंड में अपने तीनों मैच जीत चुकी थी और 9 अंक के साथ पहले स्थान पर रही थी। वहीं घाना ने तीन में से दो मैच जीते थे, एक हारा था और छह अंक जुटाए थे।
घाना की सबसे बड़ी चुनौती थे रोनाल्डो। और ऐसा क्यों था ये मैच के पांचवें मिनट में ही साबित हो गया। रोनाल्डो ने जोरदार गोल कर ब्राजील को मैच शुरू होते ही लीड दिला दी। हाफटाइम से ठीक पहले एड्रियनो ने भी गोल ठोक दिया। घाना के पास इस अटैक का कोई जवाब नहीं था। हाफटाइम तक स्कोर 2-0 से ब्राजील के पक्ष में था। हाफटाइम के बाद घाना की ओर से कोशिश हुई, मगर नाकाफी। ब्राजील के डिफेंस को वो भेद नहीं सके। उल्टा ब्राजील ने ही एक और गोल कर दिया।
फाइनल स्कोर लाइन 3-0 रही। ब्राजील ने घाना को चौतरफा पिछाड़कर क्वार्टरफाइनल में दस्तक दी।