साल 2019 का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में खेल की दुनिया के खिलाड़ियों की कमाई और उनके खेल की चर्चा होना लाज़मी है। कमाई के लिहाज से साल 2018 खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिसने कई खिलाड़ियों को बेशुमार दौलत का मालिक बना दिया। बुलंदियों की ऊंचाई पर बैठे ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल सफलता का स्वाद चखा। ऐसे बहुत से प्लेयर हैं जो वर्ष 2018 में दुनियां के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में शुमार हो गए। यहाँ एक नज़र डालेंगे उन खिलाड़ियों और उनकी दौलत पर।
फ्लॉयड मेवेदर ($ 285 मिलियन)

Picture Source :- Instagram/ Floyd Mayweather
41 वर्षीय अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर इस साल कमाई के मामले में शीर्ष पायदान पर हैं। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे अधिक पेड स्पोर्ट्स स्टार्स की लिस्ट के मुताबिक उनकी कमाई 1913.3 करोड़ रुपये है। उनके और कोनॉर मेकग्रेगर के बीच हाई प्रोफाइल फाइट बॉक्सिंग इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फाइट थी। इस फाइट के लिए 600 मिलियन डॉलर दांव पर लगे थे। इस फाइट को जीतने पर उन्हें 275 मिलियन यानी 1845.2 करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने यह राशि 27 अगस्त, 2017 को जीती थी। ग़ौरतलब है कि लास वेगास में हुई इस हाई प्रोफाइल फाइट को 220 देशों में लाइव स्क्रिनिंग की गई थी। लग्जरी कारों के शौकीन इस बॉक्सर के बारे में कहा जाता है कि उन्हें पैसों का दिखावा करना बहुत पसंद है। कहा जाता है कि मेवेदर को प्रोफेशनल करियर में कोई नहीं हरा सका है। उन्होंने अब तक 50 फाइट लड़ी और सभी जीती ही हैं।
लियोनेल मेस्सी ($ 111 मिलियन)

Picture Source :- Instagram/ Lionel Messi
इस साल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की कुल कमाई 111 मिलियन यूएस डॉलर रही। इसी के साथ उन्होंने पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया हैं। मेस्सी की ज्यादातर कमाई एडिडास, गेटोरेड, पेप्सी, टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी ऊरेडू, हुआवेई और अन्य ब्रांड से होती हैं। इसके अलावा तुर्की एयरलाइंस के साथ हुए करार के जरिये भी मोटी कमाई हो जाती है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ($ 108 मिलियन)

Picture Source :- Instagram/ Cristiano Ronaldo
रोनाल्डो 108 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर हैं। नाइके ब्रांड के जरिये उनकी अच्छी कमाई हो जाती हैं। एक मोटे अनुमान के मुताबिक दो मर्तबा के ‘फीफा वर्ल्ड फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीत चुके रोनाल्डो के पास 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सम्पत्ति है। इसमें लैम्बर्गिनी, रॉल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन डीबी 9, पोर्श और बुगाटी शिरॉन जैसी सुपरकार भी शामिल हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। फुटबॉल लगभग 200 देशों में खेला जाता है। एक आंकड़े के मुताबिक, तकरीबन 250 करोड़ लोग फुटबॉल खेलते हैं। हर चार साल बाद फीफा विश्वकप का आयोजन होता है। इस टूर्नामेंट से फीफा की कमाई कई गुणा बढ़ जाती है। जिसमें से लगभग 86 प्रतिशत कमाई ब्रॉडकास्ट से होती है। बाकी एड, कैम्पेन, स्पोंसर से होती है।
कोनोर मैकग्रेगर ($ 99 मिलियन)

Picture Source :- . Instagram/ Conor Mc Gregor
आयरिश के सबसे बड़े फाइटर कोनोर मैकग्रेगर भी कमाई के मामले में इस वर्ष अव्वल रहे। इस वर्ष उनकी कुल कमाई 99 मिलियन डॉलर रही। उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा विज्ञापन के जरिये होता है। उन्होंने ,बर्गर किंग, बीट्स बाय ड्रे, मॉन्स्टर एनर्जी, डेविड अगस्त, बीएसएन, एनेहेसर-बुस्च, हायस्माइल और बेट्सफे नाम के ब्रांड साइन किये हैं। स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड नाम से उनकी खुद की कंपनी है, इसके अलावा उन्होंने प्रॉपर ट्वेल्व के नाम का अपना खुद का व्हिस्की ब्रांड भी जारी किया था।
नेमार ($ 90 मिलियन)

Picture Source :- Instagram/ Neymar
ब्राजील के सुपरस्टार नेमार इस साल 90 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के जरिये होती हैं। इसमें नाइके, रेड बुल, जिलेट, मैकडॉनल्ड्स और बीट्स जैसी कंपनियों के ब्रांड शामिल है। इसके अलावा गैगा मिलानो नाम का उनका खुद का ब्रांड भी है।
लेब्रॉन जेम्स ($ 85.5 मिलियन)

Picture Source :- Frederic J. BROWN / AFP
लेब्रॉन जेम्स एक अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी है। इस साल उन्होंने 85.5 मिलियन डॉलर कमाए। वर्तमान में उन्होंने मैकडॉनल्ड्स, माइक्रोसॉफ्ट, स्टेट फार्म, बीट्स ड्रे, कोका-कोला, डंकिन-डोनट्स, बास्किन रॉबिन्स सैमसंग, नाइकी और सहित कई कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट साइन किये है। जेम्स की अपनी प्रोडक्शन कंपनी (स्प्रिंगहिल एंटरटेनमेंट) और मीडिया कंपनी है, इन सब के अलावा उनके पास लॉस एंजिल्स लेकर्स स्टार और एनबीए के चार बार के एमवीपी के प्रभावशाली पोर्टफोलियो है जिसके जरिये अच्छी खासी आमदनी हो जाती हैं।
रोजर फेडरर ($ 77.2 मिलियन)

Picture Source :- Nike
रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई से जून 2018 तक 77.2 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जिसमें रोलैक्स और नाइकी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ विज्ञापन करार शामिल हैं। अब तक इस महान टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 116 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि एकत्र की है। कमाई के मामले मे इस साल इस खिलाड़ी का जवाब नहीं है। .
स्टीफन करी ($ 76.9 मिलियन)

Picture Source :- Business Insider
76.9 मिलियन डॉलर के साथ स्टीफन करी इस साल कमाई के मामले में भग्यशाली रहे। वह अमेरिका के बास्केटबाल खिलाड़ी हैं, उन्हें एनबीए का सबसे बड़े शूटर का खिताब भी प्राप्त है। इनकी ज़्यादातर कमाई विज्ञापनों के नूतनीकरण (कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन) से होती है।
मैट रयान ($ 67.3 मिलियन)

Picture Source :- Instagram/ Matt Ryan
मैट रयान सालभर में करीब 67.3 मिलियन तक की कमाई करते हैं। वह अमेरिकी फुटबॉल क्वार्टरबैक राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के अटलांटा फाल्कन के लिए खेलते हैं। उन्हें इस लिस्ट में उन्हें 9वां स्थान प्राप्त है। वह वर्तमान में नाइकी, गेटोरेड, डेल्टा एयरलाइंस, आईबीएम, मर्सिडीज बेंज और बनाना रिपब्लिक जैसे कई बड़े ब्रांड को प्रमोट करते हैं।
लुईस हैमिल्टन ($ 51 मिलियन)

Picture Source :- Fox Sports
एक रिपोर्ट के मुताबिक लुईस हैमिल्टन साल 2018 में 51 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ग़ौरतलब है कि फॉर्मूला वन के महान खिलाड़ी लुईस हैमिल्टन चार बार विश्व चैंपियन खिताब हासिल करने वाले पहले ब्रिटिश रेसर हैं। 32 लुईस की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के जरिये होती है। अंडरवियर और स्विमवियर की रेंज को बढ़ावा देने के लिए हिलफिगर ने इस साल हैमिल्टन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज, टॉमी हिलफिगर, मॉन्स्टर एनर्जी, प्यूमा, आईडब्ल्यूसी, सोनी, बॉम्बार्डियर, बेल हेलमेट, एमवी अगस्टा मोटरसाइकिल जैसी कंपनियों के साथ करार शामिल है।