भारतीय फुटबॉल के दीवाने, लीजा मंगलदास के चर्चित चेहरें से पूरी तरह वाकिफ़ हैं। यदि आप एक फुटबॉल प्रशंसक हैं और इंडियन सुपर लीग को रेगुलर देख रहें है तो आप लीजा के बारे में बहुत कुछ सुन रखा होगा और उनकी की हर अदाओं के बारे में पता ही होगा। उनके फैंस उनकी हर अदा के कायल हैं। इससे पहले भी वो अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। अपने आप को सबसे जुदा रखने के लिए लीजा कड़ी मेहनत करती हैं।
अपने स्टाइलिस्ट मंदीप रेखा के साथ काम करते हुए लीज़ा आगे कहती हैं कि “मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में महिलाओं की ड्रेस को देख कर पुरुष अक्सर टक-टकी लगाकर देखते हैं। ऐसे में मैं खुद अपनी ड्रेस पसंद करती हूँ।” वो अपनी पसंद का खुलासा करते हुए कहती हैं कि “मुझे ग्लैमरस पसंद है, जो कुछ काफ़ी शानदार और मजेदार भी होता है। मैं चाहती हूं कि मैं जो पहनूं वह सुपर फंक्शनल हो।”
यहां हम लीजा के फैशन पर एक नज़र डालेंगे कि किस तरह उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना रखा हैं।
वो, क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ से बात करते हुए दिख रही हैं।अपनी इस स्टाइल को लेकर खुलासा करते हुए वो कहती हैं कि “मेरी क्लासिक स्टाइल सबसे जुदा है।”
कूल और कम्फर्टेबल लुक में लीजा Picture Source: Instagram/leezamangaldas
अपनी काली पोशाक को लेकर लीजा कहती है कि “मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अच्छा महसूस करना चाहती हूँ। हूं। मुझे ऐसे कपड़े पसंद हैं जो बिल्कुल फिट हों, ऐसे कपड़े जो नरम हों, और जूते एकदम सपाट हों। “
लीज़ा की एक शाम ब्लैक ड्रेस के नाम Picture Source: Instagram/leezamangaldas
लीज़ा, नीली पोशाक में गेंद के साथ खेल रही है। उनका यह रूप देखकर नीले अम्बर पर जाने का मन कर रहा है।
लीजा का नीलपरी अवतार Picture Source: Instagram/leezamangaldas
काले और सफेद रंग की इस पोशाक में लीज़ा के हुस्न का जलवा कहर बरपा रहा है। अपने आप को स्टाइलिश दिखने के लिए लीजा ने हरे रंग की घड़ी अपने बाएं हाथ की कलाई में बांध रखी है।
ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन Picture Source: Instagram/leezamangaldas
सुनहरे-लाल स्नीकर्स पहने लीजा मानो कयामत ढाह रही हो। इस ड्रेस में लीजा की सुन्दरता देखी जा सकती हैं।
लालम लाल Picture Source: Instagram/leezamangaldas
अपनी ब्लैक ड्रेस में लीजा का लुक देखने बनता है। जिम में कसरत करते समय निकाली गयी अपनी इस फोटो के बारे में वो कहती है कि “मुझे मेरे जिम के कपड़े और स्नीकर्स पहनना अच्छा लगता है। मैं जहाँ भी जाती हूँ इन्हीं जिम के कपड़ों में घुमती हूँ। अब चाहे मैं रात के खाने पर रहूँ या शोपिंग मॉल हो, हर जगह मैं यहीं कपड़े पहनना पसंद करती हूँ।
ब्लैक ड्रेस पहने जिम में लीज़ा का लुक Picture Source: Instagram/leezamangaldas