इन दिनों फ़िल्मी दुनिया में खेल जगत के दिग्गजों पर फ़िल्में बनाने का चलन जोर पकड़ रहा है। मैरी कॉम, भाग मिल्खा भाग और दंगल जैसी फिल्मों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इससे पहले भी स्पोर्ट्स स्टार की बायोपिक पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं। अक्सर दर्शक,अपने चहेते खिलाड़ियों के संघर्ष को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए लालायित रहते हैं। इस कड़ी में भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज पर फिल्म बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और मैनेजर सैय्यद अब्दुल रहीम की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही हैं। खबर है कि बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अजय देवगन उनकी भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे। अमित शर्मा इस फिल्म के निर्देशक तो वहीं बोनी कपूर फिल्म के निर्माता होंगे।
गौरतलब है कि सैय्यद अब्दुल रहीम साल 1950 से 1960 के दौरान भारतीय फुटबॉल के दिग्गज हुआ करते थे। उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम को उस दौर में बुलंदियों की ऊचाइयों पर पहुँचाया था। उन्हें इस टीम का शिल्पकार माना जाता है तथा उनके कार्यकाल में इस टीम को एशिया का ब्राज़ील कहा जाता था। उनके ही नेतृत्व में साल 1956 में मेलबर्न में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को बड़ी बारीकी से तराशा था। यह सैय्यद की कोचिंग का ही कमाल था कि साल 1962 में इंडोनेशिया स्थित जकार्ता,में हुए एशियन गेम्स में भरतीय फुटबॉल टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को शिकस्त देते हुए गोल्ड जीता था। भारत के इस महान कोच पर अब फिल्म बनने जा रही है जो उनके संघर्षों और उपलब्धियों को रुपहले पर्दे पर दिखाएगी।