अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की ब्यूनस आयर्स में स्थित प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोशल मीडिया पर प्रतिमा के साथ हुई तोड़-फोड़ की फोटो साझा की गई है।
सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों में मेसी की प्रतिमा फर्श पर गिरी हुई है और उसका टखना टूटा हुआ है। पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसा करने वालों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Leo Messi’s statue in Puerto Madero has been vandalised again. pic.twitter.com/LsLsaOlr67
— Mootaz Chehade (@MHChehade) December 3, 2017
ये पहली बार नहीं है जब लियोनेल मेसी की प्रतिमा को तोड़ा गया है। इससे पहले जनवरी में भी इस प्रतिमा का कमर से ऊपर का हिस्सा तोड़ दिया गया था। प्रशासन ने इसकी मरम्मत करके कुछ दिनों बाद इसे दोबारा स्थापित किया था।
मेसी की यह प्रतिमा ब्यूनस आयर्स जिले में वॉकवे ऑफ ग्लोरी में स्थित है। मेसी की प्रतिमा को साल 2016 में शहर के मेयर द्वारा स्थापित किया गया था। इस स्थान पर मेसी के अलावा अर्जेटीना के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों जैसे फॉर्मूला-1 चैम्पियन रहे जुआन मैनुएल फांगियो के साथ-साथ 1986 में विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी डिएगो माराडोना की प्रतिमाएं भी हैं।
गौरतलब है कि इस साल लियोनल मेसी ने अपनी हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना को इक्वाडोर के खिलाफ ‘करो या मरो’ के क्वालिफायर मैच में 3-1 से जीत दिलाकर अगले वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्व कप का टिकट दिलाया है।
आपको बता दें कि पिछले साल चिली के हाथों कोपा अमेरिका कप हारने के बाद अर्जेंटीना के फॉरवर्ड फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास ले लिया था। हालांकि बाद में देशवासियों की अपील के बाद मेसी ने रिटायरमेंट वापस ले लिया था।