फीफा वर्ल्ड कप 2018 के खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी बेल्जियम और इंग्लैंड सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे स्थान के मैच में आमने-सामने होंगी।
दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अभियान का सुखद अंत करना चाहेंगी। खास तौर पर इंग्लैंड के लिए ये मैच नाक का सवाल होगा, क्योंकि इस बार सभी इंग्लिश फैंस वर्ल्ड कप के दूसरी बार घर आने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
इस मुकाबले से पहले बेल्जियम के लिए एक अच्छी खबर है। पहले सेमीफाइनल में बाहर बैठने वाले थॉमस म्यूनिएर इस मैच में वापसी कर रहे हैं, जो इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
फ्रांस के खिलाफ बेल्जियम ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया था। लेकिन, दूसरे हाफ में गोल खाने के बाद टीम दवाब में बिखर गई थी, जिसका खामियाजा उसे 1-0 की हार के रुप में भुगतना पड़ा।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मैच एक गोल से आगे होने के बाद भी क्रोएशिया से 1-2 से हार गई और दूसरी बार फाइनल में जाने से चूक गई। ऐसे में इंग्लिश टीम के सामने तीसरा स्थान हासिल कर प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती होगी।
केन-लुकाकू के बीच गोल्डन बूट की जंग
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 16 साल बाद कोई 2 टीम एक ही वर्ल्ड कप में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्टेज में हुए मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। इससे पहले 2002 में ब्राजील और तुर्की के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी।
इस मुकाबले में बेल्जियम-इंग्लैंड के वर्ल्ड कप के दो टॉप स्कोरर भी आमने-सामने होंगे, जिनके बीच गोल्डन बूट की लड़ाई चल रही है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन 6 गोल कर पहले और बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू 4 गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बेल्जियम के डिफेंस के सामने इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन, जेसे लिंगार्ड और रहीम स्टर्लिंग को रोकने की चुनौती होगी। यह तीनों दूसरे सेमीफाइनल में बेअसर साबित हुए थे और इसी वजह से इस मैच में अपनी गलतियों को सुधारने के इरादे से उतरेंगे तो और खतरनाक होंगे।
हेड टू हेड
इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच अब तक 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 15 और बेल्जियम ने केवल 2 मैच जीते हैं। वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमें के बीच वर्ल्ड कप में ये चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले हुए 3 मुकाबलों में इंग्लैंड 2 बार जबकि बेल्जियम ने मात्र 1 बार बाजी मारी है।