रूस में जारी फुटबॉल विश्वकप में कौन सी खिताबी दावेदारी पेश करेगी, उससे पहले चार टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहले सेमीफाइनल में 10 जुलाई को फ्रांस और बेल्जियम के बीच जोरदार टक्कर की तैयारी हो रही है। बेल्जियम और फ्रांस के बीच विश्व कप टूर्नामेंट में 32 साल बाद तीसरी बार मुकाबला होगा, इससे पहले के दोनों मुकाबले फ्रांस ने जीते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो 3 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। इससे पहले 7 जून, 2015 को स्टेड डि फ्रांस में खेले गए प्रदर्शनी मैच में बेल्जियम ने फ्रांस को 0 से मात दिया था। आपको बता दें फ्रांस साल 2006 के बाद पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल पहुंची है। जबकि बेल्जियम सन् 1986 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है।
पहला मुकाबला
सन् 1904 में बेल्जियम और फ्रांस के बीच पहला मुकाबला ब्रसेल्स में हुआ था, जहां दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए ड्रॉ खेला था। उसके बाद से अबतक इन दोनों टीमों के बीच 73 मैच हो चुके हैं, जिसमें बेल्जियम ने 30 बार और फ्रांस ने 24 बार जीत हासिल की है।
अजेय हैं दोनों टीमें
साल 2018 के विश्व कप में अबतक बेल्जियम और फ्रांस ने एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। बेल्जियम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और दिलचस्प बात ये है कि उसे सभी में जीत हासिल हुई है। बेल्जियम के 9 खिलाड़ी इस विश्वकप में गोल दाग चुके हैं। वहीं फ्रांस भी इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, और 1958, 1982, 1986, 1998 और 2006 में भी फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंची है।
फ्रांस की मजबूती
फ्रांस का सेमीफाइनल में पहुंचना टीम के शानदार प्रदर्शन के बदौलत संभव हुआ है, जिसमें टीम के 19 वर्षीय फारवर्ड किलियन एम्बाप्पे की भूमिका महत्तवपूर्ण रही है। इसके अलावा बेंजामिन पवार्ड और लुकास हर्नांडेज की अनुभवहीन अटैकिंग फुटबैक जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है। इस जोड़ी ने इससे पहले सिर्फ 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, वहीं टीम के अनुभवी खिलाड़ी ओलिवर गिरोड इस विश्वकप में एक भी गोल नहीं दाग पाएं हैं। जबकि अगर वह एक गोल करते हैं, तो जिडान को पीछे छोड़ सकते हैं।
बेहतरीन फॉर्म में है बेल्जियम
इस विश्वकप में बेल्जियम ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है, हालांकि बेल्जियम बीते 24 मैचों में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। यही नहीं टीम ने इन मैचों में कुल 78 गोल किये हैं, हालांकि टीम को फ्रांस के आक्रमण से निपटना होगा। वहीं ब्राजील के नेमार को गिराने के लिए मैनुएर को टूर्नामेंट का दूसरा यलो कार्ड दिखाया गया था और वह इस वजह से सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। बेल्जियम के स्टार फारवर्ड एडन हेजार्ड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि उन्होंने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।