तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर गारेथ बेल ने शानदार खेल दिखाते हुए रियल मैड्रिड को एस्पेनॉल के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 23वें दौर में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में एस्पेनॉल को 2-0 से मात दी। इस मैच में रियल के लिए अल्वारो मोराटा (33वें मिनट) और बेल (83वें मिनट) ने गोल किए।
इस मैच में जीत के साथ रियल स्पेनिश लीग सूची में टॉप पर बरकरार है और वह दूसरे स्थान पर काबिज सेविला से तीन अंक आगे है। टखने की चोट के कारण तीन माह तक फुटबाल जगत से बाहर रहे बेल ने चोट से उबरने के बाद खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में गोल दागकर शानदार वापसी की। रियल के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा, “मैंने बेल को इस मैच का भरपूर आनंद लेने का सुझाव दिया था। वह एक खास खिलाड़ी हैं और सबसे अलग हैं। उन्हें देख कर ऐसा लगा ही नहीं कि वह तीन माह तक फुटबॉल से दूर रहे।” वेल्स की राष्ट्रीय टीम के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बेल ने कहा, “टीम में मेरी वापसी पर जिस प्रकार का स्वागत सभी ने किया, वह अद्वितीय था। वापस आकर जीत हासिल करना शानदार बात है।”