फीफा वर्ल्ड कप के 9वें दिन यानी शुक्रवार को पहला मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील और कोस्टारिका के बीच खेला जाएगा, जिसमें सबकी निगाहें नेमार पर टिकी होंगी। ये मुकाबला सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में आज शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।
बता दें कि पहले मैच में स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को 1-1 से ड्रॉ पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था। ब्राजील पाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। ब्राजील को अगर ग्रुप में शीर्ष पर रहने की उम्मीद रखनी है तो उसे ये तीन अंक जुटाने ही होंगे।
ब्राजील 1982 से हमेशा अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा है। यही नहीं रिकॉर्ड 21वीं बार वर्ल्ड कप में खेल रहा है। इस वर्ल्ड कप में ब्राजील के फैंस की उम्मीदें नेमार पर टिकी हैं, जिन पर पिछले मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों ने 10 फाउल किए थे, जो वर्ल्ड कप के एक मैच में 20 साल में किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ किए गए सबसे ज्यादा फाउल है।
वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा फाउल का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलन शियरर के नाम दर्ज है जब 1998 विश्व कप में ट्यूनीशिया ने उनके खिलाफ 11 फाउल किए थे। वहीं ब्राजील के फुटबॉल इतिहास की बात की जाए तो 1966 के बाद पहली बार किसी ब्राजीलियम खिलाड़ी के खिलाफ इतने फाउल किए गए।
दूसरी तरफ कोस्टा रिका को भले ही सर्बिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसका डिफेंस पहले मैच में शानदार रहा था। ब्राजील के लिए कोस्टा रिका के डिफेंस को भेद पाना चुनौती रहेगा। कोस्टा रिका अगर इस मैच में हार जाती है तो उसके अगले दौर की रहा लगभग खत्म हो जाएगी।
हेड टू हेड
ब्राजील और कोस्टारिका के बीच आज तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 8 बार ब्राजील ने बाजी मारी है। ब्राजील को साल 1960 में एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2015 में खेला गया था, जिसमें ब्राजील ने 1-0 से जीत हासिल की थी।