अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद पुतर्गाल के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। पुर्तगाल को शनिवार देर रात खेले गए दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने 2-1 से मात दी। बता दें कि उरुग्वे ने पुर्तगाल को पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में मात दी।
इस मैच के हीरो उरुग्वे के स्टार फारवर्ड एडिंसन कवानी ने रहे जिन्होंने 7वें एवं 62वें मिनट में अहम गोल दागे। इसके साथ ही कवानी के इस वर्ल्ड कप में 3 गोल हो गए हैं। वहीं लुईस सुआरेज ने भी काफी शानदार खेल दिखाया।
पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल पेपे ने 55वें मिनट में हेडर से किया। मैच के आखिरी पलों में पुर्तगाल ने बराबरी का गोल दागने के कई प्रयास लिए वे कामयाब नहीं हो पाए। बता दें कि 2006 के बाद पुर्तगाल वर्ल्ड कप का नॉकआउट मुकाबला नहीं जीता है।
इस जीत के साथ ही उरुग्वे ने 8 साल बाद क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। क्वॉर्टर फाइनल में अब उरुग्वे का मुकाबला 6 जुलाई को फ्रांस से होगा। इससे पहले फ्रांस ने शनिवार को खेले गए पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना को 0 से मात देकर मेसी की टीम को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था।
दूसरी तरह इस हार के बाद पुतर्गाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। रोनाल्डो ने इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 4 गोल किए, जिसमें स्पेन के खिलाफ एक हैट्रिक भी शामिल थी।
मेसी के बाद रोनाल्डो का इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना दोनों खिलाड़ियों के फैन्स के लिए काफी निराशाजनक है। अगले वर्ल्ड कप में शायद ही दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आए क्योंकि 4 साल बाद रोनाल्डो 37 साल के हो जाएंगे। वहीं मेसी 2022 वर्ल्ड कप में 34 साल के होंगे।