पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टैक्स धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में स्पैनिश अधिकारियों को £ 16.6m का भारी जुर्माना देने का फैसला किया है। ऐसा करने पर वो जेल जाने से भी बच सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दिग्गज फुटबालर ने स्पेन में कर चोरी के मामले में भुगतान कर मामले को सुलझा लिया है।
रोनाल्डो के अभियोजक ने कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और टैक्स अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की सजा से भी बच जायेंगे।

The charges were levelled against Ronaldo when he was a Real Madrid player
स्पैनिश कानूनों के अनुसार स्पेन में दो साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पकडे जाने पर, पहली बार के अपराधियों को आम तौर पर सजा नहीं दी जाती।
आपको बता दें स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था, जिसके चलते उनपर £ 16.6m का भारी जुर्माना और 23 महीने की निलंबित जेल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में रोनाल्डो अदालत के समक्ष पेश भी हो चुके हैं।
रोनाल्डो पर यह आरोप तब लगायें गये थे जब वो रियल मैड्रिड के खिलाड़ी हुआ करते थे। इस दौरान रोनाल्डो अपनी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ अदालत में पहुंचे थें और इस दौरान वो मुस्कुराते हुए नज़र आये थे। इसके बाद अब रोनाल्डो अब चैन की सांस लेंगे।