मेजबान रूस ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के 21वें संस्करण में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, इजिप्ट को 3 के मुकाबले 1 गोल से मात दे दिया। टूर्नामेंट में रूस की ये दूसरी जीत है, जबकि 28 वर्ष बाद विश्वकप खेल रही इजिप्ट की लगातार दूसरी हार है। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में हुए इस ग्रुप-ए के मुकाबले में इजिप्ट के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह ने वापसी की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि सालाह ने इस टूर्नामेंट में इजिप्ट की तरफ से पहला गोल जरूर दाग दिया।
Hosts on brink of last 16
Senegal get Africa off the mark
Japan stun 10-man ColombiaWe round up the latest action from the #WorldCup
https://t.co/v628tH7T6Z pic.twitter.com/CWei7GTpzT
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 19, 2018
जहां इस जीत के साथ रूस के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं, वहीं इजिप्ट पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को उरुग्वे की टीम अगर सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा. जबकि इजिप्ट का सफर इस विश्वकप में समाप्त हो जाएगा।
जापान ने रचा इतिहास
Match #16 | #COL 1-2 #JPN #COLJPN pic.twitter.com/EwHCMueaWy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 19, 2018
19 जून 2018 को विश्वकप के पहले ग्रुप मुकाबले में जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की बेहतरीन शुरूआत की। जापान इसके साथ ही साउथ कोरिया के बाद वर्ल्ड कप में 5 मैच जीतने वाली एशिया की दूसरी टीम बन गयी। पिछली बार क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली कोलंबिया पर जापानी टीम पूरे मैच में हावी रही। कोलंबिया के कार्लोस सांचेज़ को मैच के तीसरे ही मिनट में बॉक्स के अंदर हैंड-बॉल के चलते रेड कार्ड मिला। जिसकी वजह से कोलंबिया को पूरा मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। जापान के लिए शिंजी कगावा, युया ओसाको ने और कोलंबिया के लिए हुआन क्विंटेरो ने एक-एक गोल दागा।
सेनेगल ने पोलैंड को दी मात
Match #15 | #POL 1-2 #SEN #POLSEN pic.twitter.com/N11ZpY2k9u
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 19, 2018
ग्रुप-एच के दूसरे मैच में सेनेगल का मुकाबला पोलैंड से हुआ, जिसमें सेनेगल ने पोलैंड को 2-1 से मात देकर पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही वर्ल्ड कप में पहली बार किसी अफ्रीकी देश ने यूरोपीय देश को मात दिया है। मैच का पहला गोल 38वें मिनट में पोलैंड के डिफेंडर थिएगो चिओनेक के सेल्फ गोल से हुआ, उसके बादा सेनेगल के म्बाय नियांग ने गेम के 60वें मिनट में पोलिश डिफेंडर और गोलकीपर को छकाते हुए अपनी टीम की लीड डबल की। पोलैंड के लिए एकमात्र गोल 86वें मिनट में जेगोर्श क्रिकोव्याक ने किया।