फीफा वर्ल्ड कप में आज राउंड ऑफ 16 का तीसरा मैच लुज्निकी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा, जिसमें मेजबान रूस की भिड़ंत 2010 की वर्ल्ड चैंपियन स्पेन से होगी। रूस को इस मैच में अपने घरेलू समर्थकों से भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है।
वर्ल्ड कप में सबसे निचली रैंकिंग वाली रूस की टीम की नजर इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने देशवासियों को बेहतरीन तोहफा देने की होगी।रूस अगर ये मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो वो वर्ल्ड कप में पहली बार क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना लेगा।
इस वर्ल्ड कप में रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से मात देकर शानदार आगाज किया था। उसके बाद मिस्र को भी हराया था। हालांकि अपने आखिरी ग्रुप मैच में रूस को उरुग्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ स्पेन की टीम का लक्ष्य इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना का होगा। स्पेन के लिए ये वर्ल्ड कप उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच स्पेन को पुर्तगाल के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में मोरक्को को 1-0 से मात दी थी। तीसरे मैच में ईरान ने स्पेन के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था।
हेड टू हेड
गौरतलब है कि सोवियत संघ के विभाजन के बाद रूस ने स्पेन को कभी नहीं हराया है। दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इनमें 4 स्पेन जीते हैं, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। स्पेन ने रूस के खिलाफ पिछले तीन मैचों में दस गोल किए हैं। रूस के पास इस मैच में स्पेन से यूरो 2008 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का अच्छा मौका होगा।
दिलचस्प बात ये है कि स्पेन अपने पिछले 23 मैचों में नहीं हारा है। इस दौरान उसने 15 मैच जीते और 8 ड्रॉ खेले हैं। स्पेन ने आखिरी बार रूस से पिछला मुकाबला नवंबर 2017 में खेला था जो 3-3 से ड्रॉ रहा था। ऐसे में घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद रूस के लिए स्पेन को हराना काफी मुश्किल साबित होगा।