इंग्लैंड ने गारेथ साउथगेट को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का स्थायी कोच नियुक्त किया है। साउथगेट राष्ट्रीय टीम के साथ चार साल तक रहेंगे। इन चार सालों में 2018 का विश्व कप और 2020 की यूरोपियन चैम्पियनशिप भी शामिल है। इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) की चयन समिति के मुख्य कार्यकारी मार्टिन ग्लेन, तकनीकी निदेशक डॉन एथवर्थ और चेयरमैन ग्रेग क्लार्क ने इस बात की पुष्टि की कि सॉउथगेट इंग्लिश टीम के कोच बनने के लिए बिलकुल सही उम्मीदवार हैं। सॉउथगेट ने चयन कर्ताओं की इस बात को टीम के साथ खेले गए चार मुकाबलों में साबित कर दिया है।
एफए की एक प्रेस रिलीज़ में साउथगेट ने कहा, ‘ इंग्लंड की टीम का कोच चुने जाने पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। हालांकि, मैं इस बात को भलीभांति जानता हूं कि काम मिलना एक बात है और अब इसे सफलतापूर्वक निभाना दूसरी बात।’ इससे पहले सॉउथगेट मिडिल्सब्रा के कोच भी रह चुके हैं। बतौर कोच उनकी आज तक की सबसे बड़ी जीत मेनचेस्टर सिटी के खिलाफ 8-1 से है। मिडिल्सब्रा के बाद उन्होंने इंग्लैंड U-21 टीम को भी कोच किया। 27 सितम्बर 2016 को सॉउथगेट को इंग्लैंड टीम का अस्थायी चार्ज दे दिया था। फिर 30 नवम्बर 2016 को उन्हें स्थायी चार्ज दे दिया गया।