रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप में आज मौजूदा चैंपियन जर्मनी की भिड़ंत स्वीडन से होगी। ग्रुप-एफ का ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे फिश्ट स्टेडियम (सोच्चि) में खेला जाएगा। जर्मनी को अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए स्वीडन के खिलाफ होने वाले मैच में उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
खिताब की प्रबल दावेदार गत चैंपियन जर्मनी को पहले ही मुकाबले में मैक्सिको के हाथों मिली हार के बाद अब उस पर 80 साल में पहली बार ग्रुप-स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। 1938 वर्ल्ड कप को छोड़कर जर्मनी कभी पहले दौर से बाहर नहीं हुआ है।
दूसरी तरफ अपने पहले मैच में जीत से उत्साहित स्वीडन इस मैच में अपने 60 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगा। स्वीडन ने आखिरी बार साल 1958 में हराया था। स्वीडन ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में साउथ कोरिया को 1-0 से हराया था और जिसकी बदौलत टीम तीन अंक लेकर ग्रुप-एफ में शीर्ष पर है।
जर्मनी की टीम अगर स्वीडन के खिलाफ हार जाती है और मेक्सिको अगर कोरिया से जीत जाता या फिर ड्रॉ भी खेल जाता है तो मौजूदा चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। ऐसे में जर्मनी की नजर इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करे तो जर्मनी और स्वीडन के बीच कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें 15 बार जर्मनी ने बाजी मारी है, जबकि 12 बार स्वीडन को जीत हासिल हुई है। 9 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ है , जिसमें जर्मनी ने 3 और स्वीडन ने 1 मुकाबला अपने नाम किया है। स्वीडन ने ये जीत 1958 में 3-1 से जीत दर्ज की थी, जब वह उपविजेता बना था।
कोरिया की मैक्सिको से भिड़ंत
जर्मनी और स्वीडन के मुकाबले से पहले आज रात 8:30 बजे साउथ कोरिया की भिड़ंत मैक्सिको से होगी। पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली मैक्सिको की टीम साउथ कोरिया को मात देकर अंतिम-16 में प्रवेश करना चाहेगी।
मैक्सिको ग्रुप-एफ में एक मैच में तीन अंक लेकर स्वीडन के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं दक्षिण कोरिया को अपने पहले मैच में स्वीडन से 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसकी बदौलत टीम ग्रुप में सबसे नीचे चौथे नंबर पर है।
मैक्सिको अजेंर्टीना में वर्ष 1978 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से अब तक वर्ल्ड कप में कभी भी अपना दूसरा मैच नहीं हारा है। टीम चाहेगी कि वह कोरिया के खिलाफ भी अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखें।
वर्ल्ड कप में मैक्सिको और कोरिया दूसरी बार आमने-सामने हो रहे हैं। दोनों टीमें 20 साल पहले फ्रांस में वर्ष 1998 में पहली बार भिड़े थे जब मेक्सिको ने कोरिया को 3-1 से करारी शिकस्त दी थी।