आइसलैंड के गोलकीपर हानेस हैलडोरसोन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में दुनिया की मजबूत टीमों में गिनी जाने वाली अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आइसलैंड के गोलकीपर हैलडोरसोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में सभी की निगाहें स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर टिकी थीं। मगर मेसी ने निराश करते हुए 64वें मिनट में पेनल्टी गंवाई और यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। वहीं आइसलैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ था।
आइसलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार खेल रही है। वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर इस टीम ने बता दिया कि इस देश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
आइसलैंड के गोलकीपर ने किया कमाल
लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में हैल्डोरसल ने कई शानदार बचाव किए, जिसमें 64वें मिनट में अर्जेटीना को मिली पेनाल्टी भी शामिल है। इस पेनाल्टी को वर्ल्ड के महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने लिया था लेकिन हैल्डोरसल ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए मेसी को गोल स्कोर करने से रोक दिया।
अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही आइसलैंड ने अपने डेब्यू मैच में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया और 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेंटीनी टीम को विजयी शुरुआत से महरूम कर दिया।
कोच साम्पोली ने मेसी को इस मैच में विंगर की जगह एक अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खिलाया, जिसका लाभ टीम को मिला। 19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो को बॉक्स के अंदर थोड़ी सी जगह मिली और उन्होंने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मेसी ने किया निराश
इस गोल के 4 मिनट बाद आइसलैंड के लिए वो पल आया जिसके लिए इस देश के 30 हजार दर्शक स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे थे। मैच के 23वें मिनट में सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया, जिसे अर्जेटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।
पहला हॉफ समाप्त होने तक स्कोर 1-1 से बराबर था। दूसरे हॉफ अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरुआत की और आइसलैंड की मिडफील्ड एवं डिफेंस को लगातर पेरशानी में डाले रखा। मैच के 64वें मिनट में आइसलैंड का डिफेंस अर्जेटीना के फारवर्ड खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव में बिखर गई और पेनाल्टी दे बैठी। सभी की नजरें मेसी पर थीं लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए।
मैच के अंतिम 10 मिनट में अर्जेटीना ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन हैल्डोरसल शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाने में कामयाब रहे। मेसी ने फ्री-किक के रूप में अंतिम प्रयास किया लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी।
अर्जेटीना ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को क्रोएशिया का सामना करेगी जबकि आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से होगा।