मौजूदा समय में जिस तरह भारतीय लोकप्रिय हो रहा है, उसका असर अब फीफा रैंकिंग में भी दिखने लगा है। भारत ने पिछले एक दशक के स्तर से बीते दो साल में बेहतरीन फुटबॉल खेला है। जिसकी वजह से बीते साल यानी 2017 में टीम की रैंकिंग 99 हो गयी थी।
लेकिन कुछ दिनों बाद भारतीय टीम टॉप 100 से बाहर हो गयी थी, लेकिन हाल ही में फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में एक बार फिर 99वां स्थान हासिल कर लिया है। इस तरह बीते 6 महीने की बात करें तो टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल दिखाया है।
हालांकि पिछले महीने तक भारतीय टीम 102वें स्थान पर थी, लेकिन एएफसी कप क्वालीफ़ायर्स में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और 339 अंकों के साथ रैंकिंग में 99वां स्थान लीबिया के साथ हासिल किया है। 27 मार्च को भारत का मुकाबला किर्गीज रिपब्लिक के साथ बिस्केक में खेलेगा, जहां रैंकिंग में और सुधार करने का उसके पास बेहतरीन मौका है। एएफसी कप 2019 के क्वालीफाइंग मैच में भारत जीत दर्ज कर अपनी रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेगा, क्योंकि वह टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
वहीं अगर बात एशियाई फुटबॉल कंफेडेरेशन की बात करें तो इसमें भारतीय टीम 13वें स्थान पर है। इस लिस्ट ईरान 33वें और ऑस्ट्रेलिया 37वें स्थान पर है। फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर जर्मनी आज भी बरकरार है। जबकि ब्राजील दूसरे, पुर्तगाल तीसरे, अर्जेंटीना चौथे और बेल्जियम 5वें स्थान पर बना हुआ है।